शिवपुरी : दून पब्लिक स्कूल में जॉब पाने का सुनहरा अवसर। आप भी दून पब्लिक स्कूल में बन सकते हैं शिक्षक।

Goonjta Bharat
0


 दून पब्लिक स्कूल में जॉब पाने का सुनहरा अवसर।

आप भी दून पब्लिक स्कूल में बन सकते हैं शिक्षक।

तेजी से बदलते हुए वैश्विक परिदृश्य में शिक्षण पद्धति में भी बदलाव हो रहे हैं ऐसे समय में शिक्षक को स्वयं भी अपडेट  होते रहना चाहिए व नई तकनीक का इस्तेमाल कर अध्यापन कराना आवश्यक है। अपने ज्ञान, शिक्षा एवं सेवा के गौरवमयी 25 वर्ष पूर्ण करने वाले रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा संचालित दून पब्लिक स्कूल  (जो कि दून दिल्ली की प्रीमियम फ्रेंचाइजी है) में आप अपनी योग्यता के आधार पर विभिन्न  पदो पर आवेदन कर अच्छा रोजगार पा सकते हैं व अपने ज्ञान कौशल में वृद्धि कर सकते है। क्वालिटी एजूकेशन एवं हाईटेक शिक्षा के लिए प्रसिद्ध दून पब्लिक स्कूल शाखा शिवपुरी में प्रतिभावान युवक, युवतियॉ जो शिक्षक बनकर सेवा व रोजगार हासिल करना चाहते हैं और आकर्षक वेतनमान व सम्मान पाना चाहते हैं वे शीघ्र ही अपना आवेदन संस्था की ईमेल आई डी [email protected] या मोबाइल नंबर 7987025721 पर वाट्सअप के माध्यम से दिनांक 18 मई 2025 तक  भेजें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)