मानव वेलफेयर सोसाइटी का वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न।
मानव वेलफेयर सोसाइटी का वार्षिक द्वितीय वृक्षारोपण कार्यक्रम तिकोनिया पार्क गांधी पार्क के सामने आयोजित किया गया जिसमें छायादार फलदार एवं फुलवारी के 51 पौधों का वृक्षारोपण किया गया l बुधवार को बारिश के मौसम में सभी वृक्षों का रोपण किया गया एवं समिति द्वारा उनके देखभाल की जिम्मेदारी ली गई उपरोक्त कार्यक्रम मैं फलाहार एवं स्वल्पआहार की व्यवस्था की गई थी जिसमें समिति एवं पार्क में उपस्थित सभी लोगों ने ग्रहण किया ।
वृक्षारोपण में मुख्य अतिथि श्रवण पटेल डी ई (विद्युत विभग),
मातृशक्ति मीनाक्षी भाटिया ,कुसुम लता राठौर ,नम्रता गौतम ,आकांक्षा गोड़, राधिका शर्मा, अनीता जैन ,संध्या शर्मा सहित राजेंद्र अग्रवाल एडवोकेट पवन जैन पी एस रेजिडेंसी, हरवीर सिंह चौहान, श्री राजीव भाटिया, रामेश्वर राठौर ,राजेश ठाकुर ,संतोष शिवहरे, राजेंद्र राठौर, योगेंद्र सिंह तोमर, टानु राजोरिया, अध्यक्ष मुकेश जैन मगरोनी, कमल गुप्ता, आशीष मित्तल, किशोर जैमिनी सचिन, सतीश शर्मा कोषाध्यक्ष, नितेंद्र गुप्ता वैभव पब्लिक स्कूल, रवि गोयल ,मनोज अग्रवाल ,अंकुर सिंघल, ललित सेन आदि लोग उपस्थित थे।