शिवपुरी की वाना कॉफी ने इंदौर में जीता द्वितीय पुरूस्कार। नेशनल ऐरोप्रेस चैंपियनशिप के आयोजन में रही सहभागिता। वानाकॉफी के संचालक वंश उप्पल ने बढ़ाया अंचल का मान।

Goonjta Bharat
0


शिवपुरी की वाना कॉफी ने इंदौर में जीता द्वितीय पुरूस्कार।

नेशनल ऐरोप्रेस चैंपियनशिप के आयोजन में रही सहभागिता।

 वानाकॉफी के संचालक वंश उप्पल ने बढ़ाया अंचल का मान।

शिवपुरी- शुरू से ही अपने जीवन में कुछ हटकर करने की मंशा पाले होनहार नव युवा वंश उप्पल पुत्र श्रीमती किरण-धीरज उप्पल (समाजसेवी एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसाई)निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी के द्वारा शहरवासियों ही नहीं बल्कि दूर-दूर तक सोशल मीडिया प्लेटफार्म और प्रचार-प्रसार के माध्यम से अपने स्टार्टअप वाना काफी की पहचान को नई पहचान दिलाई और इस पहचान ने मप्र के इंदौर शहर में आयोजित नेशनल ऐरोप्रेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। इस उपलब्धि पर वाना कॉफी के संचालक नव युवा वंश उप्पल ने अंचल शिवपुरी का मान प्रदेश में बढ़ाकर अन्य युवाओं को प्रेरणा देने का अनुकरणीय कार्य किया है।

बताना होगा कि इंदौर शहर में नेशनल ऐरोप्रेस (कॉफी)चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिवपुरी से वाना कॉफी के संचालक वंश उप्पल के द्वारा भी सहभागिता प्रदान की गई और अपना श्रेष्ष्ठ प्रदर्शन करते हुए सभी निर्णायकों का ध्यानाकर्षण अपनी शानदार कॉफी और वाना कैफे के संचालन की ओर किया गया और इस तरह वंश उप्पल ने प्रदेश द्वितीय स्थान हासिल कर अंचल शिवपुरी का नाम प्रदेश में रोशन किया है। वंश उप्पल शहर के वरिष्ठ समाजसेवी मातृशक्ति एवं महिला समन्वय की सह संयोजक श्रीमती किरण उप्प्पल एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसाई व पैडलर ग्रुप के अभिन्न साथी धीरज उप्पल के होनहार पुत्र है जिन्होनें जिला मुख्यालय शिवपुरी पर अपने नवीन प्रतिष्ठान वाना कॉफी की स्थापना की है जो शहर में अलग ही स्थान रखती है यहां स्वच्छता, शुद्धता और वाना कॉफी के विभिन्न टेस्टों के साथ आकर्षक फूड भी वाना कॉफी पर उपलब्ध रहते है यही कारण है कि इंदौर जैसे शहर में शिवपुरी का प्रतिनिधि वंश उप्पल ने किया और प्रतियोगिता 100 प्रतिभागियों में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शिवपुरी को गौरान्वित किया। इस प्रतियोगिता में बिना मशीन के ही ऐरोप्रेस से कॉफी बनाना था जिसमें कॉफी कम्युनिटी के नामचीन कैफे संचालकों ने भाग लिया था जिसमें पहले राउंड में प्रथम, दूसरे राउंड में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर फायल में वाना कॉफी ने द्वितीय उपविजेता का खिताब हासिल किया। इसके साथ ही वंश शीघ्र ही नेशनल फाईनल्स के लिए बैंगलोर जाऐंगें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)