पाल युवा मंच का संभागीय प्रतिभा सम्मेलन अगले माह ग्वालियर में, पंजीयन प्रारम्भ।
-कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को किया जाएगा सम्मानित।
शिवपुरी - हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ. राजेन्द्र सिंह पाल की स्मृति में पाल युवा मंच द्वारा पाल बघेल समाज का संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह अगले माह ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा जिसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले पाल बघेल समाज के छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम हेतु पाल बघेल समाज के शिवपुरी जिले के छात्र-छात्राओं के भी पंजीयन प्रारम्भ हो चुके हैं। पंजीयन फार्म नगर पालिका शिवपुरी के सामने नेपाल कम्यूटर से प्राप्त कर भरे जा सकते हैं। पंजीयन फार्म भरने की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। शिवपुरी जिले के पात्र छात्र/छात्रा पंजीयन हेतु मोबाइल नंबर 9993920560 पर संपर्क किया जा सकता है।