शिवपुरी : प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने आरटीई के प्रवेशित छात्र-छात्राओं की राशि प्रदाय करने को लेकर सौंपा ज्ञापन।

Goonjta Bharat
0



प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने आरटीई के प्रवेशित छात्र-छात्राओं की राशि प्रदाय करने को लेकर सौंपा ज्ञापन।

शिवपुरी- वर्ष 2023-24 और 2024-25 के विगत दो वर्षों के कार्यकाल में आरटीई के तहत प्राईवेट स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की राशि कई जिलों में दी जा चुकी है लेकिन शिवपुरी जिले के 7 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने वाले निजी विद्यालयों का भुगतान अभी तक नहीं हो सका है, इस संदर्भ में हमारी मांग है कि शीघ्र ही प्राईवेट स्क्ूलों के आरटीई के तहत राशि शीघ्र प्रदाय की जावे। यह मांग रखी प्राईवेट स्क्ूल एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष डॉ.श्रीमती सुषमा पाण्डे ने जो कलेक्टे्रट परिसर में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ममता शाक्य को आरटीई के तहत शेष राशि को प्रदाय करने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपते हुए मांग कर रही थी। 



इस अवसर पर प्रायवेट स्कूल एसोसिएश के प्रांतीय सचिव राजकुमार शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष जिनेन्द्र जैन, जिला सचिव गजेन्द्र शिवहरे, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र गुप्ता, ब्लॉक सचिव सुरेन्द्र भदौरिया, ब्लॉक कोषाध्यक्ष विनोद धाकड़, एवं मुकुल श्रीवास व घनश्याम विश्वकर्मा आदि सहित अन्य एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। इस ज्ञापन के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ममता शाक्य से शीघ्र आरटीई के तहत अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की वर्ष 2023-24की राशि के साथ-साथ विगत सत्र 2024-25 की राशि का यथाशीघ्र भुगतान जारी करने की मांग की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)