पीड़ित मानवता की सेवा करना यह पुनित कार्य तथागत फाउंडेशन को साधुवाद: कलेक्टर चौधरी।
तथागत फाउंडेशन का निःशुल्क ह्रदय व न्यूरो रोग शिविर में 150 लोगों का हुआ परीक्षण।
शिवपुरी। समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संस्था तथागत फाउंडेशन का ह्रदय एवं न्यूरो रोग परीक्षण शिविर रविवार को शहर के गायत्री पार्क में आयोजित हुआ। जिसमें लगभग 150 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।
शिविर में मुख्य अतिथि कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी,तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया,सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर,संरक्षक डॉ पीके खरे,सदस्य भरत अग्रवाल, श्रीमती स्वेता गंगवाल ने तथागत बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।
वहीं शिविर में कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि तथागत फाउंडेशन एक सेवाभावी संस्था हैं न केवल जरूरतमंदों के लिए एक संजीवनी बूटी भी है तथागत फाउंडेशन की टीम लगातार स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं वे लंबे समय से महिलाओं के स्तन और यूटरस कैंसर के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं पीड़ित मानवता की सेवा करना यें तथागत फाउंडेशन का पुनित कार्य है सभी को साधुवाद।
तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा वर्ष 2016 से लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजित करतीं आ रही हैं वर्तमान में हम प्रति माह दूसरे और चौथे बुधवार को निशुल्क कैंसर रोग निदान शिविर लगा रहे हैं इसके अतिरिक्त पूरे जिले सहित सभी तहसीलों में बड़े कैंपों का आयोजन किया जा चुका है। जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री यथासंभव उपलब्ध कराने का प्रयास भी करते हैं।
शिविर में चिकित्सक डॉ आदित्य जैन के पिता सेनि. टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ आरके जैन एवं मां सेनि.प्राचार्य डॉ अनीता जैन सहित न्यूरो सर्जन डॉ दिनेश गोयल व ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य जैन का मुख्य अतिथि कलेक्टर चौधरी ने माल्यार्पण व शॉल श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया।
शिविर में कुल 155 लोगों का पंजीयन किया गया जिसमें पूर्व सिविल सर्जन डॉ खरे द्वारा सभी का परीक्षण कर उन्हें रोग संबंधित चिकित्सक के पास भेजा गया। न्यूरोलॉजी (ब्रेन एवं स्पाइन) विभाग से संबंधित 105 लोगों ने परीक्षण कराया वहीं ह्रदय रोग संबंधित रोगियों की संख्या 68 रहीं। वहीं सभी मरीजों का ब्लड प्रेशर और वजन चेक किया गया शिविर में 45 लोगों की निशुल्क इसीजी कराईं गई एवं निशुल्क त्रैमासिक ब्लड शुगर एचबीए 1सी 30 लोगों के टेस्ट कराये गये।
तथागत फाउंडेशन और जिला गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वावधान में हार्ट एवं न्यूरो का एक निशुल्क रोग परीक्षण इस शिविर में प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ आदित्य जैन डीएम कार्डियोलॉजी ग्वालियर एवं जिला चिकित्सालय के न्यूरो एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ.दिनेश गोयल एमसीएच अपनी सेवाएं प्रदान की।
इस अवसर तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया, सचिव पुष्पा खरे ,सीएमएचओ डॉ संजय ऋषिश्वर, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक एवं पूर्व सिविल सर्जन डॉ पीके खरे,वरिष्ठ सदस्य भरत अग्रवाल,उपाध्यक्ष राजेंद्र राठौर,सचिव श्रीमती पुष्पा खरे, राहुल गंगवाल,एड.संतोष शिवहरे,श्रीमती स्वेता गंगवाल,श्रीमती आकांक्षा गौड़,प्रीती जैन,राजेन्द्र गुप्ता,रवि गोयल, पंकज जैन,मथुरा प्रसाद गुप्ता,उमेश कुमार पाठक,आस्था पाठक , श्रीमती रजनी परिहार, राकेश कुमार दुबे,नीरज कुमार छोटू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।