शिवपुरी : बिखरने के तो लाख बहाने मिल जाएंगे,लेकिन जुड़ने के अवसर ढूंढे - कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा

Goonjta Bharat
0

 


बिखरने के तो लाख बहाने मिल जाएंगे,लेकिन जुड़ने के अवसर ढूंढे - कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा 

शिवपुरी - इन्डियन वेटरन्स आर्गेनाइजेशन की बैठक जय हिंद टाइल्स फिजिकल रोड पर जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि बिखरने के तो लाख बहाने मिल जाएंगे, लेकिन जुड़ने के अवसर ढूंढे। यह जरूरी तो नहीं कि सभी लोग आपसे मिलकर खुश रहे , लेकिन आपकी कोशिश रहे कि आपकी वजह से कोई दुखी न हो।







मानव को मानव से जोड़ें, देश हित में काम करें, फौजियों का साथ दें, सहयोग करें, सहयोग नहीं कर सकते हो तो कम से कम फौजियों का मनोबल न तोड़े, जो आपके लिए कुछ करने की सोच रहे हैं उनका साथ दें।

कैप्टन चन्द्र प्रकाश शर्मा ने कहा कि हर सैनिक की मदद हो, पीड़ित की पीड़ा दूर हो, सरकारी योजनाओं की सही जानकारी मिले, बच्चों को सही दिशा मिले, रोजगार मिले, सभी लोगों के प्रति एकता , समरसता, नेशन फर्स्ट की भावना का ध्यान रखें।

इस अवसर पर इंडियन वेटरन्स आर्गेनाइजेशन ने मांग की कि जिला सैनिक बोर्ड शीघ्र से शीघ्र शिवपुरी में खोला जाए। 



सीएसडी की सुविधा शिवपुरी में हो।

ई सी एस एच के नाम पर चिकित्सा के लिए, जो पैसा रिटायर होने पर सरकार काट लेती है, चिकित्सा संबंधी कोई सुविधा शिवपुरी में पूर्व सैनिकों को उपलब्ध नहीं है। सरकारी कानून के अनुसार 100 किलोमीटर के अंदर ई सी एस एच की सुविधा होना जरूरी है ,अतः संगठन की प्रशासन से मांग है कि पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए। ईसीएस की सुविधा तुरंत दी जाऐ। पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं को बताया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव,उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, शहर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राजावत, कोषाध्यक्ष विशाल जोशी, कोऑर्डिनेटर बृजेश कुमार राठौर, वेटरन बलराम ओझा, वेटरन जय कुमार शर्मा, वेटरन मनोज दीक्षित, वेटरन मनोज कुमार शर्मा, वेटरन विनोद कुमार शाक्य, वेटरन भगवानदास वर्मा,वेटरन शिवकुमार समाधिया, राजेंद्र सिंह हाडा उपस्थित रहे। 

संचालन उपाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने किया और आभार कोषाध्यक्ष विशाल जोशी ने व्यक्त किया।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)