शिवपुरी : युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा ' फिट इंडिया पहल ' के तहत भारतीय डाक विभाग के शिवपुरी द्वारा Sundays On Cycle रैली को हरी झंडी दिखा कर साइकल रैली निकाली।

Goonjta Bharat
0

 


युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा ' फिट इंडिया पहल ' के तहत भारतीय डाक विभाग के शिवपुरी डाक संभाग के अधीक्षक डाकघर एच .एस. भिलवार एवं , मनोज प्रताप सिंह सहायक अधीक्षक डाकघर शिवपुरी, द्वारा Sundays On Cycle रैली को हरी झंडी दिखा कर साइकल रैली का प्रधान डाकघर शिवपुरी से रवाना किया गया किया गया एवं इस रैली में राजकुमार सिंह तोमर निरीक्षक श्योपुर एवं रवि स्वर्णकार निरीक्षक शिवपुरी एवं गठित स्टाफ की टीम ने साइकल रैली के आयोजन में अहम भूमिका निभाई उक्त रैली का छतरी ग्राउंड शिवपुरी पर समापन किया गया । एच एस भिलवार, अधीक्षक डाकघर शिवपुरी डाक संभाग के द्वारा सभी स्टाफ को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक व सजग रहने का संदेश दिया गया । एवं शिवपुरी डाक संभाग में बेहतरीन डाक सेवाएं दिए जाने हेतु डाक सेवा ही जन सेवा है का भी संदेश दिया 











     इस रैली में पोस्टमास्टर शिवपुरी  विशाल कपूर, पोस्टमास्टर शिवपुरी,  बी एम मिश्रा सहायक पोस्ट मास्टर (मेल),  बृजेन्द्र कुशवाह, उप डाक पाल, एवं , स्थानीय शिवपुरी के सभी उप डाक पाल, शिवपुरी प्रधान डाक घर के समस्त डाक सहायक पोस्टमैन ,एवं MTS स्टाफ एवं आसपास के ग्रामीण डाक सेवक भी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)