शिवपुरी : श्रीराम भक्त परिवार का 22वां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व वार्षिकोत्सव 16 अगस्त को।

Goonjta Bharat
0



श्रीराम भक्त परिवार का 22वां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव व वार्षिकोत्सव 16 अगस्त को।

शिवपुरी - विगत 28 वर्षों से *श्री राम भक्त परिवार* लगातार हर शनिवार को नि:शुल्क सुंदरकांड पाठ करता आ रहा है । साथ ही साथ 22 वर्षों से श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम श्री चिंताहरण दरबार पर आयोजित करता चला आ रहा है । इस क्रम में 22वें श्री कृष्ण जन्मोत्सव/ वार्षिकोत्सव में दिनांक 16 अगस्त शनिवार को सर्वप्रथम श्री रामचरितमानस अखंड पाठ प्रात: 8:00 बजे से शुरुआत होगी।इसी क्रम सांय 5:00 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है उसके साथी साथ एक भजन संध्या सांय 7:00 बजे से रखी गई है और भजनों को आनंदित कराने वाले श्रीश्याम म्यूजिकल ग्रुप को आमंत्रित किया गया है । जिसमें मुख्य आकर्षण का केन्द्र भजन *"ये चमक ये दमक,फुलवन मां महक सब कुछ सरकार तुम्हई से है"* होगा जो -सुनना ना भूलें। और रात 12:00 बजे से श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही भव्य तरीके से मनाया जाएगा।

    दूसरे दिन 17 अगस्त रविवार को वार्षिकोत्सव का समापन हवन शांति पूर्णाहुति प्रात: 10:30 बजे से होगी। अंत में भंडारा प्रसादी वितरण दोपहर 12:30 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल श्री चिंताहरण मंदिर, छत्री रोड़ पर रहेगा। अत:श्री राम भक्त परिवार शिवपुरी की ओर से सभी धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि जन्मोत्सव के इस भव्य आयोजन में सपरिवार अपने इष्ट मित्रों के साथ वातावरण को आनंदित कर धर्म लाभ उठाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)