" मध्य प्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री केपी सिंह ( कक्काजू ) का कोलारस विधानसभा में बाड़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों की परेशानियों का जायजा लिया "
विगत दिवस दिनांक 6 अगस्त 2025 को केपी सिंह कक्काजू ने कोलारस विधानसभा के ग्राम लिलवारा, अनंतपुर, संगेश्वर, लालपुर, टपरियन,,लगदा में बाढ़ से पीड़ित ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना |
ग्राम वासियों ने उनको शिकायत करते हुए बताया कि हम गरीब लोगों के कच्चे घर गिर गए हमारी घर गृहस्ती एवं फसलें संपूर्ण रूप से बर्बाद हो गए हैं | उन्होंने मध्य प्रदेश शासन से नए घर मकान बनाने एवं बर्बाद फसलों का मुआवजा के लिए सरकार से मिलने वाली सहायता राशि की मांग की | तथा उन्होंने बताया कि पटवारी द्वारा सर्वे किया जा रहा है वह पक्षपात पूर्ण है | लिलवारा में ग्राम वासियों ने बताया कि आदिवासी बस्ती में पटवारी मौके पर ही नहीं पहुंचे है |सड़क पर बैठकर ही सर्वे कर लिया अनाज के वितरण में भी तमाम शिकायत मिली सभी शिकायतों विस्तार से सुनी गई |
कक्काजू ने, पक्षपात पूर्ण कार्रवाई को दूरस्थ करने हेतु दोबारा सर्वे की मांग की एवं लिलवारा गांव के आदिवासी परिवारों के साथ अनाज वितरण में भी पक्षपात हुआ |
उसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन में कलेक्टर से बात कर ग्राम लिलवारा में दोबारा सर्वे कराने की बात कही यदि जिला प्रशासन नहीं सुनता तो राज्य शासन से बात की जाएगी ऐसा आश्वासन पूर्व मंत्री माननीय के पी सिंह जी द्वारा बाढ़ पीड़ितों को दिया गया फसल बीमा में एक जबरदस्त खामी जो नजर आई की कोलारस सब डिवीजन में सरकार की ओर से बीमा कंपनी को दिए गए नोटिफिकेशन में सोयाबीन उत्पादित तीनों फासले तहसील में अंकित है जबकि वहां मक्का धान की फसल अधिक मात्रा में बोई गई इसका भारी नुकसान हुआ है जिसका बीमा ना मिलने के कारण हजारों किसानों का नुकसान होने जा रहा है उसको भी दुरुस्त करने हेतु कलेक्टर से चर्चा करने की बात पूर्व मंत्री द्वारा कही गई |
पूर्व मंत्री द्वारा ग्राम वासियों से कहा की हम बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकारी सहायता एवं मुआबजा दिलाने हेतु हर संभव प्रयास करेंगे |