मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी में बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात: सरकार आपके साथ है, जान है तो जहान है
शिवपुरी - मुख्यमंत्री मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि "जान है तो जहान है" और सरकार इस दुख की घड़ी में पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। उन्होंने सिंधिया के साथ मिलकर सभी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने किया बचाव कार्यों का मूल्यांकन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए कहा, "यह मौसम की मार है और हमारी सरकार ने मिलकर सभी क्षेत्रों का जायजा लिया है।" उन्होंने बताया कि " हमने सेना की मदद से 400 से अधिक लोगों की जान बचाई गई है, जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने 18 व्यक्तियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की है और एक-एक घर का सर्वे कराकर नुकसान की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिया कि कोई भी प्रभावित व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे।
सिंधिया ने दिया संकट की घड़ी में साथ का आश्वासन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए कहा कि वे इस संकट की घड़ी में उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है।
सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता और पुनर्वास का वादा
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से आपके साथ है और सभी हानियों का आकलन कर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे मिले हुए पैसे का सदुपयोग करें। उन्होंने कलेक्टर को विशेष रूप से निर्देश दिया कि वे जल्दी सर्व करें और जो भी मदद चाहिए सरकार से वह करने को तैयार हैं किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें। मुख्यमंत्री ने कहा, "अगर कष्ट आएगा, जान बची है ये सबसे बड़ी चीज है, पहले अपने आप को बचाना कोई विपदा आए तो