शिवपुरी : जातिवाद का दंश सनातन संस्कृति में बेड़ीयो के समान:समीर गांधी परिमल समिति का समरसता यज्ञ व सहज भोज सम्पन्न।

Goonjta Bharat
0

 


जातिवाद का दंश सनातन संस्कृति में बेड़ीयो के समान:समीर गांधी

परिमल समिति का समरसता यज्ञ व सहज भोज सम्पन्न।

शिवपुरी:- एक माह से परिमल समाज कल्याण समिति शिवपुरी का निरंतर जारी संस्कृति पर्व के क्रम में रविवार 3 अगस्त को स्थानीय आर्य समाज मे सामाजिक समरसता यज्ञ का आयोजन किया गया,जिसमे 18 जाति बिरादरी के बंधुओ और भगिनियो ने राष्ट्र व जगत कल्याण के लिए एक साथ आहुतियां प्रदान की।







इस अवसर पर बोलते हुए वैदिक प्रवक्ता समीर गांधी ने कहा कि भारत यानी आर्यावर्त में कभी जातिगत व्यवस्था नही रही,हम सारे लोग वसुधेव कुटुम्बकम को मानने वाले लोग विश्व भर के प्राणियों को एक समान मानते है,पंरन्तु आज जोर पकड़ रही जातिवादी व्यवस्था पैरों में पड़ी बेड़ियों के समान है,वह आध्यात्मिक उन्नति के साथ साथ प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की सार्थकता में सबसे बड़ी बाधा है।मनुष्य एक मात्र जाति विश्व की है,केवल आर्य यानी श्रेष्ठ बनाने की और हमे सभी को ले चलना है।जातिगत भेद सभी के लिए नुकसान दायक है।हम सब एक ही है,और श्रेष्ठ कर्म कर अपने जीवन को सार्थक बना सकते है,इस दिशा में विचार करने की नितांत आवश्यकता है।परिमल समाज कल्याण समिति के इस प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा होनी चाहिए।

परिमल समिति की और से संस्कृति पर्व के उद्देश्यों को आशुतोष शर्मा ने प्रस्तुत किया।इस अवसर पर वाल्मीकि समाज से रवि कोड़े,जाटव समाज से रामकृष्ण मौर्य,खटीक समाज से महेंद्र खटीक,चंदन खटीक,जयसिंह खटीक,शाक्य समाज से मदन देशवारी, सेन समाज से राकेश सेन,यादब समाज से बी पी यादव,बसंत श्रीवास्तव,नीरज अग्रवाल,संस्कार धाकड़,नितिन मन्दसौरवाले,दिलीप सिधोरे,शरद जावड़ेकर आदि प्रमुख जन जोड़े से यज्ञ में सम्मिलित हुए। सभी का स्वागत मनोज अग्रवाल,डॉ सुशील वर्मा,डॉ वीणा कुमरा, मोना ढींगरा,बिल्लू चावला, आरती चावला, दयाशंकर गुप्ता,नमन विरमानी,श्याम बिहारी सरल,धर्मेंद्र धाकड़,रजनी राठौर आदि ने किया।

यज्ञ उपरांत सहज भोज एक साथ सभी का हुआ।जात पात का भेद मिटाकर समाज की एकजुटता का संदेश प्रसारित किया गया।

125 से अधिक लोग यज्ञ में सम्मिलित हुए,आभार श्यामबिहारी सरल ने ज्ञापित किया।आरती मोना ढींगरा ने प्रस्तुत की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)