हारिस ने पेश की हिंदू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल।
रात्रि 1 बजे ब्लड देने पहुंचे मेडिकल कॉलेज।
शिवपुरी । शहर में शनिवार रविवार की मध्य रात्रि एकता की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली । रन्नौद निवासी अशोक शर्मा की पत्नी राजकुमारी शर्मा को इमरजेंसी केस में ओ+ ब्लड की आवश्यकता थी जिसके चलते उन्हें 5 यूनिट ब्लड मेडिकल कॉलेज शिवपुरी से प्रदान किया गया परन्तु जब बात जान पर आ गई और मेडिकल में ब्लड उपलब्ध नहीं हो पा रहा था तो अशोक शर्मा ने कई जगह प्रयास किया, अंत में शिवपुरी एकता फाउंडेशन के माध्यम से हारिस को रात्रि 1 बजे जब ये सूचना मिली तो बिना कुछ सोचे हारिस मध्यरात्रि मेडिकल पहुंचे और मरीज़ को अपना अमूल्य रक्तदान किया ।
हारिस एक समाजसेवी और दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी में एक शिक्षक हैं ,जो ऐसी परिस्थितियों में हमेशा अपनी सेवा देने के लिए आगे रहते हैं । हारिस के इस नेक काम की मेडिकल स्टाफ एवं समाजजनों ने सराहना की ।।