शिवपुरी : डाकघर के अधिकृत MPKBY एवं SAS अभिकर्ताओं की सुकन्या रक्षा अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाए जाने के लिए मीटिंग सम्पन्न ।

Goonjta Bharat
0

 


मुख्य पोस्टमास्टर जनरल मध्यप्रदेश परिमंडल भोपाल एवं निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय) के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे सुकन्या रक्षा अभियान के अंतर्गत शिवपुरी प्रधान डाकघर के पब्लिक हॉल में शिवपुरी के सभी डाकघर के अधिकृत MPKBY एवं SAS अभिकर्ताओं की सुकन्या रक्षा अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना के खाते खुलवाए जाने हेतु एच. एस. भीलवार अधीक्षक डाकघर शिवपुरी डाक संभाग के द्वारा मीटिंग ली गई। एवं सभी को सुकन्या योजना के खाते की सभी निम्न विशेषताओं की जानकारी दी गई ।




1)0 से 10 वर्ष तक की बालिकाओं के खाते खोले जा सकते हैं 2)माता-पिता खाते में दो बच्चियों के अकाउंट खुलवा सकते हैं तीसरी बालिका यदि जुड़वा जन्म हुआ है तब उसका खोल जा सकता है।

3)खाता मात्र ₹ 250 न्यूनतम राशि से खोला जाता है ।

4) एक वित्तीय वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के खाते में अधिकतम राशि 150000 रुपए तक जमा किये जाने की सुविधा है ।है

5) बालिका की उम्र 18 वर्ष होने पर उसकी उच्च शिक्षा हेतु अथवा उसकी सगाई हेतु खाते में जमा राशि का 50% तक की राशि निकाली जा सकती है 

6)खाते में खाता खोलने की दिनांक से 15 वर्ष तक राशि जमा करना है उसके बाद 18 वर्ष की उम्र बेटी पूर्ण होने पर एवं बेटी की शादी के समय खाता बंद होता है एवं विवाह के कार्ड देने पर खाते की देय राशि मय ब्याज के भुक्तान होती है ।

7)खाते की अवधि खाता खोलने की दिनांक से 21 वर्ष तक की है किंतु खाता बेटी के विवाह पर अवधि पूर्ण न होने पर भी बंद किया जाता है ।

8)खाते में 8.2 प्रतिशत चक्रवर्ती ब्याज है ।

9) खाता खोलने के लिए माता या पिता का एवं बेटी का आधार कार्ड की छाया प्रति तथा 2 फोटो, पैन कार्ड की प्रति और न्यूनतम राशि 250 रुपए डाकघर में जमा करना होते हैं 

10) इस खाते में प्रतिमाह न्यूनतम राशि 250 से लेकर 500 या 1000 10000 या अधिकतम 150000 रुपए का जमा किया जा सकती है महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत अपनी अपनी बेटियों के पलक डाकघर में आकर सुकन्या खाते खुलवाए एवं जन्म से ही अपनी बेटी को आर्थिक रूप से सशक्त एवं मजबूत बनाएं यह अधीक्षक डालकर शिवपुरी डाक संभाग श्री एच एस भीलवार ने बताया।

सभी ने सहयोग करने का कमिटमेंट किया है जो अच्छा सहयोग करेंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा।यह भी अवगत कराया गया।एवं अन्य cross सेलिंग हेतु बचत योजनाओं sb, Rd,TD,MIS, Sr सिटीजन, PPF के खाते खुलवाए जाने हेतु फील्ड में आम लोगों को प्रेरित करे यह भी बताया गया ।🙏

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)