शिवपुरी में लापता हुआ 21 वर्षीय छात्र: दादा की डांट से नाराज होकर तोड़ा मोबाइल और घर छोड़।
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के रामपुर गांव से एक 21 वर्षीय छात्र विपिन शर्मा बीते 31 अगस्त से लापता है। परिजनों के अनुसार, विपिन अपने दादा की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर गया है, जिन्होंने उसे पढ़ाई पर ध्यान न देने और मोबाइल का अत्यधिक उपयोग करने को लेकर फटकारा था। लापता होने से पहले, विपिन ने अपना मोबाइल फोन भी तोड़ दिया था, जिससे उसकी नाराजगी का अंदाजा लगाया जा रहा है।
घटना का विवरण
विपिन के चाचा, कृष्णानंद शर्मा ने कोलारस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को विपिन के दादा अरविंद शर्मा ने उसे मोबाइल के अत्यधिक इस्तेमाल और पढ़ाई में लापरवाही के लिए डांटा था। इस घटना के बाद, 31 अगस्त की दोपहर करीब 3:30 बजे, विपिन बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया। परिजनों ने यह भी बताया कि घर से जाने से पहले वह काफी उदास और गुमसुम था और किसी से बात नहीं कर रहा था।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और विपिन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, विपिन का हुलिया गोरा रंग, इकहरा शरीर और लंबाई लगभग 5 फीट 7 इंच है। वह नीली जींस और नीली शर्ट पहनकर घर से निकला था। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और अन्य संभावित स्थानों पर उसकी तलाश के लिए सूचना भेज दी है।
परिजनों की अपील
विपिन के परिजन बेहद चिंतित हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि यदि किसी को विपिन के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस या उनके परिवार से संपर्क करें।
यह घटना परिवार में तनाव और चिंता का माहौल पैदा कर रही है, और सभी को उम्मीद है कि विपिन जल्द से जल्द सुरक्षित घर लौट आएगा।