शिवपुरी: पिछोर में रंगदारी के लिए युवक से मारपीट, 14,700 रुपये लूटे और वीडियो किया वायरल।

Goonjta Bharat
0

 


शिवपुरी: पिछोर में रंगदारी के लिए युवक से मारपीट, 14,700 रुपये लूटे और वीडियो किया वायरल।

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र में रंगदारी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ कुछ युवकों ने एक पीड़ित के साथ बेरहमी से मारपीट की, उसके 14,700 रुपये छीन लिए और इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि जब वह शिकायत लेकर थाने पहुंचा, तो पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की।

पीड़ित युवक देव लोधी, जो गजोरा गांव का निवासी है, ने बताया कि यह घटना 31 अगस्त की सुबह करीब 11:30 बजे की है। देव अपनी मौसी के घर से अपने बीमार पिता के इलाज के लिए 14,700 रुपये लेकर लौट रहा था। रास्ते में वह टेकरी सरकार पिछोर मंदिर के दर्शन करने पहुंचा। उसी समय, नीलम लोधी, दीपक लोधी (पिता प्राण सिंह), दीपक लोधी (पिता मलखान), कृष्ण कुमार लोधी, छोटू लोधी, विकास लोधी और धर्मेंद्र लोधी (निवासी ग्राम नोहरी, झांसी) ने उसे घेर लिया।

देव के अनुसार, इन सभी युवकों ने मिलकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और उसकी जेब से इलाज के लिए रखे हुए सारे पैसे निकाल लिए। चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावरों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि जब वह इस घटना की शिकायत दर्ज कराने पिछोर थाने गया, तो पुलिस ने उसकी रिपोर्ट लिखने से इनकार कर दिया और उसे वहाँ से भगा दिया। थाने में सुनवाई न होने पर, देव लोधी ने हार नहीं मानी और न्याय के लिए सीधे पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।

देव लोधी ने अब उच्च अधिकारियों से आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पीड़ित ने यह भी कहा है कि इस घटना के बाद से उसे और उसके परिवार को जान का खतरा महसूस हो रहा है। इस मामले में अब देखना यह होगा कि पुलिस और प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)