शिवपुरी में साइबर ठगी, क्रेडिट कार्ड कंपनी का अधिकारी बनकर 51 हजार रुपए का फ्रॉड।
वीडियो कॉल पर ई-केवाईसी अपडेट के बहाने हैक किया मोबाइल, खातों से निकाली रकम।
शिवपुरी। जिले में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जिसमें ठगों ने क्रेडिट कार्ड कंपनी का अधिकारी बनकर एक युवक को अपना शिकार बनाया है। ठग ने वीडियो कॉल के जरिए युवक का मोबाइल हैक कर उसके खातों से 51 हजार रुपए उड़ा लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना 9 सितंबर की है, जब शिवपुरी की हवाई पट्टी के पास रहने वाले नाजिम खान के मोबाइल पर सुबह करीब 11:30 बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक क्रेडिट कार्ड कंपनी का अधिकारी बताया और नाजिम को यह कहकर फंसाया कि उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड की ई-केवाईसी (e-KYC) अपडेट करानी होगी।
ठग ने नाजिम को विश्वास में लेने के लिए वीडियो कॉल किया और उनसे मोबाइल गैलरी से एक फोटो भेजने को कहा। जैसे ही नाजिम ने फोटो भेजी, उनका मोबाइल हैक हो गया। इसके बाद, ठग ने नाजिम के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के खातों से कुल 51 हजार रुपए निकाल लिए।
जब नाजिम के पास पैसे कटने का मैसेज आया, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तुरंत ही इस घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक, साइबर सेल और देहात थाना प्रभारी को दी। पीड़ित ने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
यह घटना एक बार फिर इस बात को उजागर करती है कि साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने आम जनता को सलाह दी है कि वे किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और अपनी व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी किसी से भी साझा न करें। विशेष रूप से, किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर वीडियो कॉल या कोई भी फोटो भेजने से बचें, क्योंकि यह आपके मोबाइल को हैक करने का एक नया तरीका हो सकता है।