केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने किया शिवपुरी में डिग्री लॉ कॉलेज का शिलान्यास और पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के भवन का उद्घाटन।
आज सिर्फ शिलान्यास नहीं, बल्कि नव-संभावनाओं के द्वार खुलने का दिनः सिंधिया।
डॉक्टर, इंजीनियर बनने से पहले आदर्श नागरिक बनें छात्रः सिंधिया।
शिवपुरी/ग्वालियर: केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज शिवपुरी में डिग्री लॉ कॉलेज का भूमिपूजन किया और प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नवीन भवनों उद्घाटन किया। इन भवनों से शिवपुरी के उच्च शिक्षा परिदृश्य को सुदृढ़ करने और युवाओं को आधुनिक एवं गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम और मजबूती मिली है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि छात्रों को ठान लेना चाहिए कि यह भवन केवल अध्ययन का केंद्र न रहकर, नवाचार, संस्कृति और मूल्यों का जीवंत केंद्र बने क्योंकि यह कार्यक्रम यह भावनाओं और आकांक्षाओं का उत्सव है। जैसे किसी परिवार में नई पीढ़ी के लिए नया घर तैयार होता है, वैसे ही ये भवन आने वाली पीढ़ियों के लिए नए सपनों का आशियाना बनेंगे।
*15 करोड़ की लागत से बनेगा लॉ कॉलेज*
गौरतलब है कि लॉ कॉलेज भवन का आज का भूमिपूजन एक दीर्घकालीन प्रतीक्षा के बाद हुआ। यह भवन लगभग ₹15 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाला है और इसके लिए पहले से ₹7.5 करोड़ की राशि उपलब्ध हो चुकी है। इसमें परास्नातक पाठ्यक्रमों (LLM) तथा 5-वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स जैसे उन्नत कार्यक्रम चलाने की योजना है, जिससे छात्र-छात्राओं को अपने जिले में ही उच्च स्तर की विधिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। वर्तमान में इस महाविद्यालय में लगभग 7,500 नियमित और लगभग 8,000 प्राइवेट छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं, जो इस संस्थान की शिक्षा की भूमिका और प्रत्याशा को दर्शाते हैं। केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि इससे युवाओं को अपने ही शहर शिवपुरी में विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त करने का अभूतपूर्व अवसर मिलेगा। यह केवल एक महाविद्यालय नहीं है, यह पूरे जिले की धड़कन है। यह जिले का एकमात्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय है, जिसके साथ पूरे जिले के विद्यालय और शैक्षिक संस्थान प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।
*छात्रों के सपनों को हौसला देगा पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंसः सिंधिया*
इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में आज मुख्य शैक्षणिक 3‑मंजिला भवन का लोकार्पण किया। यह भवन ₹4 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। साथ ही परिसर में नया लॉ भवन (₹2 करोड़), कॉमर्स भवन (₹3.86 करोड़), दो आधुनिक कंप्यूटर प्रयोगशालाएँ, बीएसएनल Wi‑Fi एवं ई‑ग्रन्थालय, भव्य सभागार, रीडिंग रूम और सरस्वती वाटिका में ₹20 लाख की लागत से दो ओपन‑जिम जैसी सुविधाएँ स्थापित की गई हैं। इन निवेशों से परिसर की शैक्षणिक व सह‑शैक्षणिक क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और छात्रों को डिजिटल युग के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
उल्लेखनीय है कि यह संस्थान 14 जुलाई 2024 को ‘प्रधानमंत्री College of Excellence’ के रूप में मान्यता प्राप्त कर चुका है। इस संदर्भ में सिंधिया ने कहा कि इस उपलब्धि से न सिर्फ महाविद्यालय की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई बल्कि यहां के छात्रों को भी आत्मविश्वास मिला। अब यह भवन सभी छात्रों को सपनों को नया हौसला और उड़ान देंगे।
*शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहा है सिंधिया राजघराना*
ज्ञात रहे कि शिवपुरी का विकास और शिक्षा सदैव सिंधिया परिवार की प्राथमिकता रही है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया और माधवराव सिंधिया ने शिक्षा व समाज सुधार में कई नए आयाम स्थापित किए हैं। केन्द्रीय मंत्री ने आज इन भवनों भूमिपूजन‑शिलान्यास कर अपनी पारिवारिक और सामाजिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य है। उन्होंने परिवार की प्रेरणा और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
*आज का दिन पीढ़ियों के लिए अवसरों का भूमिपूजन का हैः सिंधिया*
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह केवल दो भवनों का शिलान्यास व लोकार्पण नहीं है, यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अवसरों का भूमिपूजन है। शिक्षा केवल जानकारी का संचय नहीं, बल्कि जीवन को मार्गदर्शित करने वाली मशाल है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हमारे युवा यहाँ से ज्ञान, संस्कार और नेतृत्व के गुण लेकर उभरें। उन्होंने छात्रों से कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, उद्यमी या नेता बनने से पहले वे एक सज्जन नागरिक बनें।
सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के सहयोग का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डबल‑इंजन सरकार के साझा प्रयासों से ही आज ऐसी शैक्षणिक व युवा‑केंद्रित पहलें जिले में धरातल पर संभव हो पाई हैं।