शिवपुरी: गांव के बाहर मिला किसान का शव, हत्या की आशंका
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीय किसान की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह बरखाड़ी गांव के बाहर गोलखांड मंदिर के पास पोहा गांव निवासी अमृतलाल कुशवाहा का शव मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
चार लोगों पर हत्या का शक
मृतक के बेटे घनसुंदर कुशवाहा ने बताया कि सोमवार शाम को उनके पिता को महेंद्र, जयराज, केशव और प्रभू कुशवाह घर से बुलाकर ले गए थे। इसके बाद अमृतलाल रात भर घर नहीं लौटे। अगली सुबह ग्रामीणों ने मंदिर के पास उनका शव देखा और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। शव पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
नरवर थाना प्रभारी विनय यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस उन चारों लोगों की तलाश कर रही है जिन पर मृतक को घर से ले जाने का आरोप है।