शिवपुरी में बिना सिर के नवजात का जन्म: एक दुर्लभ जन्मजात विकृति का मामला।

Goonjta Bharat
0

 


शिवपुरी में बिना सिर के नवजात का जन्म: एक दुर्लभ जन्मजात विकृति का मामला।

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के लुकवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला ने एक ऐसे नवजात को जन्म दिया, जिसका सिर पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ था। जन्म के दो मिनट बाद ही नवजात की मौत हो गई।

घटना का विवरण

रन्नौद थाना क्षेत्र के विजयपुरा गांव की रहने वाली सिया आदिवासी (28) को मंगलवार सुबह 11 बजे प्रसव के लिए लुकवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। कुछ समय बाद सिया ने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके आंख और कान के ऊपर का हिस्सा पूरी तरह से विकसित नहीं था। बच्चे की असामान्य आकृति देखकर अस्पताल का स्टाफ और परिजन दंग रह गए।

जन्म और मौत

जानकारी के अनुसार, नवजात शिशु जन्म के बाद लगभग दो मिनट तक जीवित रहा, लेकिन इसके बाद उसकी सांसें थम गईं। यह सिया की चौथी डिलीवरी थी। उनके पहले के तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ थे। इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।

चिकित्सा विशेषज्ञों की राय

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय रिशेश्वर ने इस मामले को जन्मजात विकृति (Congenital Anomaly) का एक दुर्लभ उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि कभी-कभी गर्भावस्था के दौरान शिशु का शरीर पूरी तरह से विकसित नहीं हो पाता, जिसके कारण इस प्रकार की स्थितियां उत्पन्न होती हैं। ऐसे शिशुओं के जीवित रहने की संभावना नगण्य होती है। यह मामला मेडिकल साइंस में एक दुर्लभ और दुखद घटना के रूप में देखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)