केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में नशे का कारोबार जोरों पर, प्रशासन मौन। शिवपुरी में फैल रहा नशे का जाल, सोशल मीडिया वीडियो ने खोली प्रशासन के दावों की पोल।

Goonjta Bharat
0

 


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में नशे का कारोबार जोरों पर, प्रशासन मौन।

शिवपुरी में फैल रहा नशे का जाल, सोशल मीडिया वीडियो ने खोली प्रशासन के दावों की पोल।

शिवपुरी।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र शिवपुरी में नशे का काला कारोबार लगातार गहराता जा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने प्रशासन के दावों की सच्चाई उजागर कर दी है। वीडियो में एक युवक खुद को इंजेक्शन लगाते हुए और नसों से खून निकालकर दोबारा चढ़ाते हुए दिखाई दे रहा है। यह खौफनाक दृश्य इस बात का प्रमाण है कि नशे का जाल किस तरह जिले में फैल चुका है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शिवपुरी की गलियों में स्मैक, चरस, गांजा, अफीम और अन्य नशीले पदार्थ खुलेआम बेचे जा रहे हैं। इसके चलते कई युवा अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं और अनगिनत परिवार बर्बादी की कगार पर पहुँच चुके हैं।


*प्रशासन के दावे सवालों के घेरे में*

शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौर बार-बार यह दावा करते रहे हैं कि जिले में ड्रग्स जैसी कोई गतिविधि नहीं हो रही, लेकिन वायरल वीडियो और जमीनी हकीकत इन बयानों को झुठला रही है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर पुलिस की नाक के नीचे यह कारोबार कैसे फल-फूल रहा है?

*विधायक का बड़ा बयान*

इसी मुद्दे पर पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा ने भी प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि शिवपुरी में नशे का कारोबार चरम पर है और यह सब प्रशासन की आँखों के नीचे हो रहा है।

जिले में चरस, स्मैक, गांजा और अफीम जैसे नशीले पदार्थ कारोबारियों द्वारा युवाओं तक आसानी से पहुँचाए जा रहे हैं। प्रशासन पूरी तरह से मौन है।" उन्होंने आगे कहा कि इस विषय पर उन्होंने कई बार कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लिखित में शिकायत दी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)