शिवपुरी: सिंध नदी में रेत चोरी का पर्दाफाश, JCB जब्त।
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बदरवास तहसील के घुरवार खुर्द गांव में सिंध नदी के घाट पर अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था, जिसकी सूचना पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारा।
अधिकारियों को देखते ही रेत माफिया में हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद एक पीले रंग की जेसीबी का चालक वाहन लेकर भागने लगा। टीम ने पीछा किया, जिसके बाद चालक जेसीबी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। राजस्व और पुलिस टीम ने तत्काल जेसीबी को जब्त कर बदरवास थाने में रखवा दिया है।
माफिया के हौसले बुलंद, राजनीतिक संरक्षण का आरोप
तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने बताया कि इस मामले में खनन विभाग को प्रकरण बनाकर केस दर्ज किया जाएगा। गौरतलब है कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सिंध नदी के कई घाटों पर रेत माफिया लंबे समय से सक्रिय हैं। इन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे कई बार प्रशासनिक टीमों पर भी हमला कर चुके हैं या जब्त किए गए वाहनों को छुड़ा ले गए हैं।
अधिकारियों और स्थानीय लोगों का कहना है कि रेत माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण उन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती। इसी वजह से वे बेखौफ होकर अपनी अवैध गतिविधियां जारी रखते हैं। इस कार्रवाई से एक बार फिर यह मुद्दा सुर्खियों में आ गया है कि सिंध नदी