शिवपुरी : ​कै.माधवराव सिंधिया स्मृति बेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता पर संकट के बादल।

Goonjta Bharat
0

 ​कै.माधवराव सिंधिया स्मृति बेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता पर संकट के बादल।

​शिवपुरी। कै.माधवराव सिंधिया के नाम पर आगामी 18 से 20 सितंबर तक आयोजित होने वाली बेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। आयोजन के लिए संबंधित विभागों से अभी तक अनुमति नहीं मिली है, जिससे यह प्रतियोगिता अधर में लटक गई है। जिला एथलेटिक्स सचिव संजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जिला खेल अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखा था, लेकिन भोपाल से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने अपना आरक्षण करा लिया है। यह प्रतियोगिता जिला मुख्यालय स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में होनी है।

प्रतिनिधिमंडल मिलेगा केंद्रीय मंत्री से

​इस गंभीर मुद्दे को लेकर जिला एथलेटिक्स सचिव संजय शर्मा अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलेंगे। वे उनसे मामले में उचित कार्रवाई करने और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए इस प्रतियोगिता के संचालन की मांग करेंगे। यह पहला अवसर है जब शिवपुरी में बेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)