गणपति बप्पा मोरिया अगले वर्ष तू जल्दी आ ...।
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का कार्यक्रम आयोजित।
शिवपुरी। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति शिवपुरी का 41 वा भव्य कार्यक्रम कस्टम गेट मंच पर भव्यता पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जसमन्त जाटव, विधायक पोहरी कैलाश कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, नरवर नगर परिषद अध्यक्ष संदीप माहेश्वरी, समाजसेवी रामकुमार शिवहरे थे। जबकि विशेष आकर्षण डांस इंडिया डांस विजेता अक्षय पाल , कोरियोग्राफर प्रिंस सोनी, व 2016 की मिस इंडिया फाइनलिस्ट , एक्टर शैलजा मिश्रा थी । जबकि समिति अध्यक्ष मनीष रमेश चंद्र जैन, प्रतीक गुप्ता, सिद्दार्थ लढ़ा, राम गुप्ता, लायन अशोक ठाकुर, संयोजक रामकृष्ण मित्तल, जयदीप महेश्वरी, अन्य गणमान्य नागरिक मंचासीन थे। कार्यक्रम का संयुक्त संचालन भूपेंद्र विकल, अंकित सक्सेना व मुकेश आचार्य ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों ने भगवान गणेश का पूजन कर किया। ततपश्चात यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस बनने वाली कृतिका नोगरइया व पशु सेवा , सुरक्षा के लिए प्रदेश की पहली हाइड्रोलिक एम्बुलेंस बनाने बाले पशुसेवी ललित गर्ग को अतिथियों ने सम्मानित किया।
राफेल व वृह्मोस मिसाइल रही आकर्षण
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति कस्टम गेट का दो दिवसीय कार्यक्रम में अंतिम दिन चल झांकियों का विशेष आकर्षण रहा जिसमें भेरोबाबा मन्दिर की समिति , वृह्मोस मिसाईल, राधारमण मन्दिर इंडिया वाटर ट्रीटेड प्लान, राफेल फाइटर प्लेन मिसाइल दागता हुआ विशेष आकर्षण रही जबकि इच्छा पूर्ण समिति का डायनोसोर की झांकी, हाइड्रोलिक मशीन पर भगवान श्री कृष्ण की झांकी को सभी ने सराहा। इसके अलावा भेरोबाबा समिति पुरानी शिवपुरी वासुदेव भगवान कृष्ण को यमुना नदी पार कराते रही। इसके अलावा एक से बढ़कर एक सुंदर विमान विभिन्न समितियो ने बनाए। वही नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर से लेकर सीनियर बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग रही। वही पूरी रात समाजसेवी संस्थाओं ने निशुल्क जलपान स्टॉल लगाकर भंडारे आयोजित किए। कार्यक्रम में सहभागिता कर रहे प्रत्येक बच्चों को चांदी की शील्ड विष्णु सोनी म्याना वालो की ओर से बांटी गई।
मुकेश म्यूजिकल ग्रुप ने दी प्रस्तुति
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति में श्रीजी इवेंट्स मुकेश म्यूजिकल ग्रुप के अलख शाक्य, उदय शाक्य, प्रशांत, नवीन सिनोरिया, मनोज, सोनू बाली, संगीता श्रीवास्तव, प्रियंका मिश्रा व सिंगर मुकेश आचार्य ने देशभक्ति व धार्मिक गीतों को गाया।