ज्योतिरादित्य सिंधिया ( केंद्रीय दूर संचार एवं पूर्वोत्तर विकास मंत्री भारत सरकार) दिनांक 10/09/2025 बुधवार को विधानसभा पिछोर के ग्राम गरेठा में विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण दोपहर 1 बजे एवं ग्राम चमरौआ विद्युत सब स्टेशन का भूमि पूजन दोपहर 2:30 बजे व ग्राम मुहासा में विद्युत सब स्टेशन का भूमि पूजन उपरांत 4:30 बजे एवं ग्राम पिपरा में विद्युत सब स्टेशन का भूमि पूजन शाम 06:30 बजे सम्पन्न करेंगे।
इस क्रम में आज दिनांक 09/09/2025 सोमवार को प्रहलाद सिंह यादव सांसद प्रतिनिधि जिला उपाध्यक्ष भाजपा सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी , अनुविभागीय अधिकारी पिछोर, एसडीओपी पिछोर, टी आई पिछोर सीईओ जनपद पंचायत पिछोर , सीईओ जनपद पंचायत खनियाधाना व mpeb श्री दक्ष AE पिछोर एवं सभी स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ सभा स्थल एवं भूमि पूजन का निरीक्षण करते हुए ।
उक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर भव्यता प्रदान करें।