पोहरी: शासकीय आईटीआई पोहरी में "पहले आओ पहले पाओ" राऊंड के अंतर्गत प्रवेश प्रारंभ।

Goonjta Bharat
0

पोहरी: शासकीय आईटीआई पोहरी में "पहले आओ पहले पाओ" राऊंड के अंतर्गत प्रवेश प्रारंभ।

कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित प्रदेश की समस्त शासकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में रिक्त सीटों पर पहले आओ पहले पाओ राऊड के अंतर्गत प्रदेश हेतु नवीन रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग अथवा त्रुटि सुधार हेतु पोर्टल पुनः 01 सितम्‍बर से 10 सितम्बर तक खोला जा रहा है।

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) पोहरी में केवल व्यवसाय कोपा, वेल्डर एवं डीजल मैकेनिक में रिक्त सीटों पर प्रवेश लेने के दिये छात्र एवं छात्राये अपने नजदीकी एम पी.ऑनलाईन कियोस्क सेंटर पर जाकर या सीधे कॉलेज आकर विभाग के पोर्टल पर नवीन रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, त्रुटि सुधार कर सकते है अथवा स्वयं अपने मोबाइल से भी प्रवेश लेने के लिए आवेदकों द्वारा नवीन रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग अथवा त्रुटि सुधार एवं इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन कर सकते हैं।

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) पोहरी में प्रवेश लेने के लिये न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं अथवा 18वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संख्या (आईटीआई) पोहरी में उपलब्ध ट्रेस जैसे कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एण्‍ड असिस्टेंट (कोपा) एवं वेल्डडर में शेष रिक्त सीटों पर प्रवेश लेकर छात्र एवं छात्राएं अपने हुनर को निखार कर शासकीय एवं प्राइवेट कंपनी में नौकरी अथवा अपने स्वयं का रोजगार भी शुरू कर सकते हैं। 

अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नम्बर 7610280880, 7806013099 एवं 8109158920 पर संपर्क करें अथवा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) पोहरी में आकर हेल्पडेस्क पर संपर्क कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)