सामाजिक समरसता के साथ कार्य करना ही परशुराम कल्याण बोर्ड का लक्ष्य है: संभागीय प्रभारी।
आज दतिया गोविन्द वाटिका में परशुराम कल्याण बोर्ड के संभागीय अध्यक्ष डॉ दिलीप समाधिया ने कहा क़ी ब्रह्मण समाज का सदैव यह कार्य रहा है क़ी सभी बर्गो के साथ मिलकर कार्य करे, समाज ने सभी वर्गों के साथ लेकर ही कार्य किया है, परशुराम कल्याण बोर्ड क़ी स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समय क़ी गयी थी, ओर आज भीं मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा इसको पूरा समर्थन प्राप्त है
यह वक्तव्य श्री समधिया द्वारा आज दतिया गोविन्द वाटिका में दिया गया
समाधिया जी आज एक दिवसीय प्रवास पर दतिया में उपस्थित रहे जंहा उहोने परशुराम कल्याण बोर्ड के बैनर तले गोरघाट से लेकर सेवड़ा तक कार द्वारा समाज हित में रैली का आयोजन किया था
कई ग्राम में समाधिया जी एवं उनकी टीम का स्वागत किया गया
जिनमे बडोनकला, धीरपूरा इंदरगढ़, सेथरी, देबई, एवं सेवड़ा में श्री समाधिया जी का बिप्र समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया
इस कार्यक्रम में दतिया जिला के जिला प्रभारी पं सुनील कुमार शर्मा पं संनत पुरोहित पं सिद्ध गुरु पं आदेश पाठक पं कौशल पाठक पं अवधेश शर्मा पं मनोज तिवारी पं प्रदीप पांडे पं रमाकांत मिश्रा पं देवेंद्र मिश्रा पं शिवम तिवारी पं मनीष शर्मा पं आशीष शर्मा पं ऋषि दुबे पं अंजनी शिरोठिया पं राहुल त्रिपाठी पं अतुल शर्मा पं सागर शर्मा पं रिंकू ओझा सेकड़ो क़ी संख्या में बिप्र बंधु उनके साथ रहे।