शिवपुरी की रहने वाली पूजा त्रिपाठी ने एक बार फिर और मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया। Voice of Gwalior Season 14 competition में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

Goonjta Bharat
0


 शिवपुरी की रहने वाली पूजा त्रिपाठी ने एक बार फिर और मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया।

आपको बता दें श्रीमती पूजा त्रिपाठी पत्नी मयंक त्रिपाठी ने हाल ही में आयोजित Voice of Gwalior Season 14 competition में प्रथम स्थान प्राप्त किया । यह गायकी प्रतियोगिता ग्वालियर शहर में 14/09/2025 को आयोजित हुई। प्रतियोगिता में पूजा द्वारा गाए गए गीत "सांवरे, थाड़े रहियो, घर मोरे परदेसिया" गाया गया जिसे सुनकर जजों के साथ साथ ऑडियंस  झूम उठी। हर बार की तरह इस बार भी पूजा त्रिपाठी के गुरु जी श्री आत्मानंद शर्मा का मार्गदर्शन बना रहा। इससे पहले पूजा त्रिपाठी ने "ऑल इंडिया ओपन माइक सिंगिंग" प्रतियोगिता में ग्वालियर संभाग से प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही साथ लखनऊ में आयोजित "Sur Sartaaj All India Singing Competition" में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। 


हम सभी शिवपुरी वासियों की ओर से पूजा को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं साथ ही ईश्वर से कामना करते हैं कि वह शिवपुरी ,प्रदेश व हमारे देश का नाम रोशन कर सके।

पूजा के पति जो स्वयं गायक हैं उन्होंने बताया कि हर बार की तरह आज भी पूजा ने मेरी मां का सपना पूरा किया है। मेरे द्वारा ही नही सही लेकिन मेरी धर्मपत्नी द्वारा ही सही। मेरी स्वर्गवासी मां श्रीमती ऊषा त्रिपाठी व पिताजी दिनेश कुमार त्रिपाठी व पूजा के पिताजी डॉ चतुर बिहारी शर्मा माता श्रीमती रेखा शर्मा निवासी ग्वालियर का आशीर्वाद सदैव पूजा को मिलता रहे । पूजा त्रिपाठी ने बताया कि वो अपनी आदर्श अपनी स्वर्गीय सासु मां ऊषा त्रिपाठी को मानती है जो खुद भी एक बहुत बड़ी गायिका थी और सदैव उनके मार्गदर्शन पर चलने की कामना करती है । पूजा त्रिपाठी अभी अपनी music class "स्वर कोकिला संगीत" के नाम से नरेंद्र नगर में संचालित करती है, साथ ही साथ online music प्रशिक्षण भी देती है । पूजा ने बताया कि हाल ही में उनका नया गीत "तेरी बाहों में" रिलीज होने वाला है जिसे पूजा और मयंक दोनों ने लिखा है, कंपोज मयंक त्रिपाठी द्वारा किया गया जिसे हम जल्दी ही पूजा और उनके पति मयंक त्रिपाठी के आवाज में सुन सकेंगे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)