शिवपुरी में ईद मिलादुन्नबी का भव्य जुलूस, हजारों लोग हुए शामिल।

Goonjta Bharat
0


 शिवपुरी में ईद मिलादुन्नबी का भव्य जुलूस, हजारों लोग हुए शामिल।

शिवपुरी। पैगंबर हजरत मुहम्मद के जन्मदिन, ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर रविवार को शिवपुरी में मुस्लिम समाज द्वारा एक विशाल और भव्य जुलूस निकाला गया। इस जुलूस में हजारों की संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।




जुलूस की शुरुआत सुबह साढ़े 11 बजे हुसैन टेकरी से हुई, जो शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुजरा। फिजिकल क्षेत्र, माधव चौक, थीम रोड, मीट मार्केट, सईसपुरा, घोसीपुरा, कमलागंज, न्यू ब्लॉक, हम्माल मोहल्ला, कोर्ट रोड और गुरुद्वारा चौराहा से होते हुए यह जुलूस पुरानी शिवपुरी पहुंचा और शाम को हुसैन टेकरी पर ही समाप्त हुआ।

जुलूस में बाइक, ट्रैक्टर और कारों का एक बड़ा काफिला शामिल था। युवा हाथों में झंडे लिए डीजे की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे। पूरे शहर में धार्मिक गीत और 'नात-ए-पाक' की मधुर धुनें गूंज रही थीं, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया।

शहर काजी बलिउद्दीन काजी और सदर शाकिर खान समेत समाज के कई वरिष्ठजन और युवा इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस मौके पर लोगों ने इंसानियत और भाईचारे का संदेश देते हुए एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और शहर में शांति व सद्भाव की दुआएं मांगी।

जुलूस के दौरान पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जुलूस के मार्ग पर जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात रहे, जिससे यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)