शिवपुरी: पितृ तर्पण के दौरान दुखद हादसा, राकेश गुप्ता की महुअर नदी में डूबने से मौत।

Goonjta Bharat
0

 


शिवपुरी: पितृ तर्पण के दौरान दुखद हादसा, राकेश गुप्ता की महुअर नदी में डूबने से मौत।

शिवपुरी। पितृपक्ष के पावन अवसर पर, शिवपुरी के करेरा कस्बे में एक दुखद घटना सामने आई है। रविवार को महुअर नदी में अपने दिवंगत पिता का तर्पण करने गए एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय राकेश गुप्ता के रूप में हुई है, जो मूलतः पिपारा के रहने वाले थे। इस दुखद हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के अनुसार, राकेश गुप्ता शनिवार को ही अयोध्या से लौटे थे। रविवार सुबह वे अपने पिता कैलाश नारायण गुप्ता का तर्पण करने के लिए करेरा स्थित महुअर नदी के पास फिल्टर प्लांट पहुंचे थे। तर्पण करते समय उनका पैर अचानक फिसल गया और वे नदी के बहाव में गिर गए। गिरते ही उनका सिर एक पत्थर से टकरा गया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद उन्हें नदी से बाहर निकाला गया। इसके बाद उन्हें तत्काल करेरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें झांसी रेफर कर दिया। लेकिन दुर्भाग्यवश, राकेश गुप्ता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। राकेश गुप्ता की अचानक हुई मृत्यु से उनका परिवार और समाज गहरे सदमे में है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)