शिवपुरी : 13 साल के मासूम को क्या पता था की 21 जून की काली रात के कारण पहले बाप और आज माँ को मुखागिनी देनी पड़ेगी। फतेहपुर अग्निकांड में तबाह हुआ परिवार, दंपत्ति हुए ब्रह्मलीन। बेटी काव्यांजलि का इलाज दिल्ली में जारी।

Goonjta Bharat
0

शिवपुरी : 21 जून की काली रात ने चेवन लिया 13 साल के मासूम से उसके माँ बाप का साया। नियति की मार ने किस हद तक मजबूर कर दिया की एक के बाद एक मासूम को अपने बाप और माँ की चिता को मुखागिनी देने के लिये विवश होना पड़ रहा। साथ ही बहन काव्यांजलि उम्र 17 साल आज भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष में जुटी है।

21 जून को फतेहपुर क्षेत्र में थिंक गैस के कारण मकान में ब्लास्ट हो गया था। इस घटना में 28 जून को घायल हुए राघवेंद्र लोधी ने उपचार के दौरान दिल्ली के सफरदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया था और अब उनकी पत्नी रानी लोधी ने बीते गुरूवार की रात सफरदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया है। वहीँ बेटी काव्यांजलि लोधी का उपचार इसी अस्पताल में जारी है।

जानकारी के मुताबिक रानी लोधी के शरीर का आज दिल्ली में पोस्टमार्टम कराया गया है इसके बाद उनके पार्थिव देह को बदरवास जनपद के गृह ग्राम कुटवारा लाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि रानी लोधी भाजपा नेता लोकपाल लोधी की भतीजी एवं शासकीय ठेकेदार सुदर्शन लोधी की बड़ी बहन थी। रानी लोधी के पति राघवेंद्र लोधी जो इस हादसे में दो रोज पूर्व जान गवा चुके थे वह पिरोठ पंचायत के सचिव थे। पति के निधन के बाद अब पत्नी के निधन की खबर मिलते ही गांव सहित परिवार और परिचितों में शोक की लहर है।

सामने आ गया थिंक गैस का जाल।

शहर में दिल दहला देने वाली घटना 21 जून की शाम को घटित हुई थी। घटना की बजह भी अब सामने आ गई है जो है थिंक गैस के एरिया प्रबंधक की लापरवाही।  इधर हादसे का शिकार हुए पति-पत्नी अपनी जान गवा चुके है और बेटी अभी भी दिल्ली के सफरदरगंज अस्पताल में अभी मौत से जंग लड़ रही है। आपको बता दें पीड़ित पक्ष की शिकायत पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने थिंक गैस के एरिया प्रबंधक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)