शिवपुरी में गणेशोत्सव का उत्साह चरम पर, अचल झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र।
शिवपुरी: श्री गणेश सांस्कृतिक समिति शिवपुरी के तत्वावधान में शहर में गणेशोत्सव पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। लगातार हो रही बारिश भी लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पाई है। इसी बीच, समिति द्वारा आयोजित अचल झांकी प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक खूबसूरत झांकियां देखने को मिल रही हैं।
समिति के प्रचार सचिव बृज दुबे, वरुण भार्गव व मीडिया प्रभारी राजू ग्वाल ने बताया कि गज कर्णक समिति ने 'धरती पर मां गंगा का अवतरण' विषय पर बहुत ही मनमोहक झांकी प्रस्तुत की है। इसके अलावा, राधा अष्टमी के अवसर पर राधा-कृष्ण की झांकियां भी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। समिति ने सभी झांकी निर्माताओं से 4 सितंबर तक इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया है।
6 सितंबर को होगा मुख्य कार्यक्रम
समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला ने बताया कि गणेशोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 6 सितंबर को आयोजित होगा। पहले यह कार्यक्रम न्यू ब्लॉक नरहरि चौक पर होना था, लेकिन प्रशासन ने जगह की कमी को देखते हुए इसका स्थान बदलकर सहस्त्रबाहु अर्जुन चौराहा, हंस बिल्डिंग के पास कर दिया है।
इस मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले कलाकारों और झांकी निर्माताओं को मंच पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। समिति ने गणेश विमान और झांकी निर्माताओं से अनुरोध किया है कि वे अपने विमान माधव चौक थीम रोड, लक्ष्मी निवास से हंस बिल्डिंग होकर ही निकालें, ताकि वे प्रतियोगिता में शामिल हो सकें और उन्हें सम्मानित किया जा सके।